आजकल सभी लड़कियां चाहती है कि उनके नाखून जल्दी से बढ़ें। जिससे उनके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाए। आज हम आपको कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे हाथ के नाखून जल्दी से बढ़ेंगे और मजबूत बी रहेंगे.
नाखून बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, नाखूनों मे नमी की मात्रा होना। जिसके लिए जैतून का तेल बेहद लाभकारी होता है यह त्वचा और नाखूनों में जल्दी से रस जाता है जिससे नाखूनों को प्रोटीन मिलता है और वह जल्दी से बढ़ने लगते हैं और मजबूत भी रहते हैं जैतून के तेल को हर रोज रात को सोने से पहले अपने नाखूनों पर लगाए और उन्हें अच्छे से मसाज करें। जिससे आपके नाखून 1 हफ्ते में ही बढ़ने लगेंगे.
नारियल का तेल नाखूनों को बड़ा करने के लिए सबसे बेहतर होता है। इसलिए रोज रात को नाखूनों पर और हाथों पर नारियल के तेल से मसाज करें। जिससे आपके नाखून बढ़ेंगे भी और स्वस्थ भी रहेंगे.
संतरे का रस नाखूनों के लिए सबसे लाभकारी होता है। इसलिए संतरे के रस को नाखूनों पर लगाएं इससे नाखूनों को विटामिन सी और कई पोषक तत्व मिलते हैं। जिससे वह जल्दी बढ़ने लगते हैं और मजबूत भी रहते हैं.
0 Comments