शराब पीने वालों को कोरोना वायरस नहीं होगा
कहते है कि शराब पीने वाले लोगों पर कोरोना वायरस असर नहीं करेगा, इस तरह की खबरें सोशल मीडिया यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, और व्हाट्सएप पर खूब चल रही हैं, गूगल सर्टिफाइड टीम ने इन बातों की पड़ताल की तो पाया कि इस तरह का कोई जानकारी और सलाह भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय या विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से नहीं दी गई है.

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन W.H.O ने कोरोना से बचाव को लेकर जारी की गई जानकारी में अल्कोहल का जिक्र तो किया है, लेकिन कहीं ये नहीं लिखा कि शराब पीने से corona से बचा जा सकता है. W.H.O के मुताबिक, अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोना चाहिए और गंदा होने पर अल्कोहल सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, इससे हाथों में आए वायरस के कीटाणु खत्म हो जाते हैं